संत नामदेव महाराज राष्ट्रीय एकात्मता विश्व महासंमेलन, नागपूर,17-18 जानेवारी 2026. को नागपूर में भव्यदिव्य कार्यक्रम आयोजित होनेवाला है। उसी संदर्भ में सुरत उधना स्तरीय क्षत्रिय अहिर शिंपी समाज मंदिर भवन, निलगिरी सुरत में भव्यदिव्य पूर्व सम्मेलन योजना बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें संपूर्ण विश्व के शिंपी समाजके समाज बांधव एकत्रित होकर कार्यक्रम सफल करनेका आवाहन व्यासपीठ से किया जायेगा।.संपुर्ण भारत देश मे अपने समाज की उपस्थिती दर्ज कराना इस मंच का मुख्य लक्ष होगा
।.संपुर्ण कार्यक्रम की रूपरेखा आयोजन समिति के मुख्य कोर्डिनेटर श्री अनंतभाई जांगजोडजीने सादर की।. उसके बाद अखिल भारतीय क्षत्रिय अहिर शिंपी समाजाके राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री वनेशभाऊ खैरनार इन्होंने अपने भाषण में कहा की शिंपी समाजाचे प्रत्येक राज्य अनुसार जो भी संवैधानिक मांग है उसे बहुत सुन्दर शब्दो में अपनी बात रखी। उसके बाद राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री भास्करराव टोपेजी संपूर्ण भारत में शिंपी समाजके समाज बांधव की संख्या अंदाजीत तीन ते चार करोड हो सकती है इस बात पर जोर दिया। इतनी बड़ी संख्या में होने के बावजूद अपने समाजाको आपने देश मे कहीं भी कोई भी संवैधानिक प्रतिनिधित्व नही है इस बात को लेकर खेद जताया। और इसलिए हम सबको एकत्रीत होकर आपनी शक्ती का परिचय इस विश्वसंमेलान के द्वारा बताई जायेगी । इस कार्यक्रम मे अंदाजीत 3-4 लाख बांधव एकत्रित होकर आपनी शक्तिंका प्रदर्शन करना है ऐसा उद्बोधन किया।. उसके बाद स्थानिक सुरत शिंपी समाजके अध्यक्ष श्री प्रकाश शेठ ताराचंद मेटकर इन्होंने आभार प्रदर्शन किया।. सदर कार्यक्रम केलिए सुरत दर्जी समाजा के अध्यक्ष पदाधिकारी, स्थानिक सुरत शिंपी समाजाके समाज बांधव, कार्यकारी मंडळ, महिला मंडळ,युवक मंडलके पदाधिकारी बड़ी संख्यमे उपस्थित हूए थे।.कार्यक्रम का सूत्रसंचालन सुरेशभाई परमार पालनपुरजी ने किया।. कार्यक्रमाचे अंत में स्वादिष्ट अल्पोआहार का आयोजन किया गया था। संपुर्ण कार्यक्रम बहुत ही आनंदमय वातावरण में संपन्न हुआ।ईस कार्यक्रम केलिए गुजरात राज्य संघटन प्रमुख श्री चंद्रकांत शिंपी सर, माजी अध्यक्ष श्री प्रकाश सोनवणे, नाम विश्व सहसंपादक श्री नरेंद्र यशवंत खैरनार सर, उपाध्यक्ष श्री नानासाहेब शिंपी,कार्यालय प्रमुख श्री किशोर निकुंभ, श्री किशोर पवार, श्री राजेन्द्र देवरे, श्री श्याम मेटकर, श्री राजेन्द्र सोनवणे, श्री लोटनशेठ शिंपी, श्री जगन्नाथजी बोरसे,सुरत जिल्हा महिला अध्यक्षा सौ. संगिता बाई बोरसे, स्थानिक महिला मंडळ अध्यक्षा, सौ.चंदाताई सोनवणे, माजी महिला अध्यक्षा सौ.विजयाबाई खैरनार , युवक मंडळ अध्यक्ष श्री जितेन्द्र बागुल, एवं अन्य भारी संख्या में समाज बांधव एवं भगिनी उपस्थित थे।
Tags:
सामाजिक