राणा समाज युवक मंडल द्वारा टेनिस क्रिकेट टूर्नामेंट संपन्न..

.   नवापूर सत्यप्रकाश न्युज 
    आज तारीख 27/4/2025 रविवार को नवापुर सीनियर कॉलेज ग्राउंड पर नवापुर राणा समाज युवक मंडल की तरफ से टेनिस क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन हुआ था । सुबह 8:00 बजे राणा समाज ट्रस्ट के अध्यक्ष श्री रमेश चंद्र राणा के हस्ते उदघाटन समारंभ के लिए विधिवत पूजन किया गया था, तथा रिबन काट के टूर्नामेंट की शुरुआत की गई ।बड़ी संख्या में राणा समाज के भाई बहनों तथा इतर समाज के भाई बहनों ने टूर्नामेंट में आकर सबका प्रोत्साहन बढ़ाया।  टूर्नामेंट को सफल करने के लिए नवापुर राणा समाज के युवा खिलाड़ीओने बहुत मेहनत की।  लंबे टाइम से आयोजन के लिए तैयारी की गई थी ।  सर्व ट्रस्टीगण ओर सबकी हाजिरी में स्वागत समारंभ हुआ। बाहर से आने वाली क्रिकेट टीम के कप्तान का पुष्प द्वारा स्वागत किया गया । कुल 10 टीम ने हिस्सा लिया था, गणदेवी राणा समाज की टीमविजेता हुई । रनर्सअप टीम व्यारा  राणा समाज की टीम हुई । हर एक टीम में मैन ऑफ द मैच और अंतिम फेरी में टीम में से मैन ऑफ द सीरीज , मेन ऑफ द बोलर्स वगैरे  इनाम दिया गया।
           विजेता टीम के कप्तान को नवापुर राणा समाज के अध्यक्ष श्री रमेश चंद्र राणा के हस्ते ट्रॉफी दी गई ,उपविजेता व्यारा राणा समाज की टीम को उपाध्यक्ष श्री राकेश भाई राणा द्वारा ट्रॉफी दी गई ।टूर्नामेंट को सफल करने के लिए सर्व ट्रस्टीगण :-   संदीप भाई राणा, राजू भाई राणा ,राजेश भाई बाबू भाई राणा, रितेश भाई राणा, नितीन भाई राणा , अशोक भाई राणा, दत्तू भाई राणा, करन राणा ,जिग्नेश राणा ,अरविंद भाई राणा, राजेश सुखलाल राणा  , भद्रेश राणा ,गोपी राणा, महेशभाई राणा, कन्हैयालाल राणा आदि उपस्थित थे 
            महिला की और से कामिनी मैडम, बिजल राणा, कमू बेन राणा, जिग्नेशा राणा, दर्शना बेन राणा , जिग्नेशा रितेश राणा ,कैलाशबेन राणा,संगीताबेन राणा आदि लोगों ने कार्यक्रम में उपस्थित रह कर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। 
    नवापुर युवा राणा समाज के कप्तान भाविन राणा ने जबरदस्त मैनेजमेंट किया,  साथ में सहयोगी उप कप्तान अक्षय राणा ,नील राणा ,विशाल राणा ,कुणाल राणा ,भाविन राजेश राणा,तेजस राणा, हितेश राणा, तुषार राणा वगेरे ने कार्यक्रम को सफल बनाया। ओर नाबाद ग्रुप का अच्छा  सहकार मिला.
        अंत में ट्रॉफी वितरण के बाद ट्रस्ट के उपाध्यक्ष राकेशभाई राणा द्वारा आभार विधि कर के कार्यक्रम की समाप्ति की गई ।

Post a Comment

Previous Post Next Post